इन दिनों कप्तान विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा, अपने अपने काम से ब्रेक ले कर एक अच्छे पेरेंट बनने के जद्दुजहद में में लगे हुए हैं, फैन्स जितना ज्यादा विराट और अनुष्का को मानते है उससे कही ज्यादा बेताब उनकी बेटी की तस्वीरों को देखने लिए होते है
और अपने फैन्स की इसी ख्वाइश को पूरा करने के लिए विराट और अनुष्का ने अपने फैन्स के लिए बेटी के वमिका के 6 महीने पुरे होने पर उसकी छोटी सी झलक साझा की है
फोटो में विराट औए अनुष्का अपनी बेटी के साथ पेरेंट हुड एन्जॉय करते नजर आये हैं