पुलिस ने जब राज कुंद्रा के ऑफिस में छापेमारी की थी तो वहां से 120 अश्लील फिल्में बरामद हुई थी
इस दौरान पुलिस पता चला की राज का एक खुद का सर्वर भी है
छानबीन में पता चला कि इस सर्वर से बहुत सारा डाटा डिलीट किया जा चुका है तब तक पुलिस राज कुंद्रा को गिरफ्तार कर चुकी थी इसलिए सवाल उठा कि छापा मारने से पहले ऑफिस से डाटा किसने डिलीट किया?
इसके बाद पुलिस ने ऑफिस के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया तब पता चला कि इस सरवर का अक्सेस 2 से 3 लोगों के पास था इसमें पहला नाम राज कुंद्रा और दूसरा उनका आईटी हेड रयान था
पुलिस को शक है कि राज कुंद्रा के कहने पर भी रयान ने सर्वर डाटा डिलीट किया इस काम की शुरुआत कब से ही कर दी गई थी
जब पुलिस ने फॉर्म हाउस पर छापा मारकर गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया था तब से ही कुंद्रा चौकन्ने में हो गए थे और प्लान बी के मुताबिक उन्होंने रयान को डाटा डिलीट करने को कह दिया था
गिरफ्तारी के बाद से धीरे-धीरे सबूत को नष्ट करने का सिलसिला शुरू हो गया था जब तक कुंद्रा पूरे सबूत मिटा पाते तब तक पुलिस ने उन पर धावा बोल दिया आज कोर्ट में सुनवाई के दौरान पुलिस की तरफ से कहा गया कि उन्हें कुंद्रा के पास से और डाटा इकट्ठा करना है इसलिए उनकी जमानत याचिका को रद्द कर दिया जाए जैसे पुलिस की बात मानते हुए ऐसा ही किया फिलहाल पुलिस फॉरेंसिक एक्सपर्ट्स की मदद से डाटा को रिकवर करने में जुटी है