एक गलती की वजह से आज शिल्पा शेट्टी पुलिस के शक के घेरे में आ गई है डर तो इस बात का भी है कहीं इस कांड में शिल्पा के खिलाफ कोई सबूत ना मिल जाए वरना उनकी गिरफ्तारी को कोई नहीं रोक सकता
पूरी कांड में जितनी गलती राज कुंद्रा की नजर आती है उतनी ही गलती शिल्पा शेट्टी की भी है करोड़ों अरबों रुपए का धंधा करने वाले राज कुंद्रा पर ऐसी क्या मजबूरी आ गई थी कि उन्होंने इतना छोटा काम किया और इस गलती में शिल्पा ने भी उनका साथ दिया
शिल्पा ने एक बार भी राज से यह कहना जरूरी नहीं समझा कि ऐसी फिल्मो फिल्मों का व्यापार करना गलत है आज शिल्पा इस दलदल में फंसती जा रही है उसकी वजह वह खुद है
शिल्पा कहती आ रही है कि राज कुंद्रा पो र्न नहीं बल्कि इरोटिक फिल्में बनाते थे तो शिल्पा यह बताएं कि एक औरत का क्या संस्कार फिल्में होती है क्या आप इन फिल्मो को अपने परिवार के साथ देख सकते हैं ?
शिल्पा खुद इतने अच्छे परिवार से आती हैं और फिर भी उन्होंने ऐसा काम किया शिल्पा तक तो ठीक था लेकिन इस अप्प के बारे में शिल्पा की मां बहन को जानकारी थी
एक बार शिल्पा ने राज को यह कहकर रोक लिया होता कि यह काम बुरा है और गैरकानूनी है वह सिर्फ एक गलती की इतनी भारी पड़ गई कि 25 साल से बनाई हुई इजत एक झटके में डूब गयी सिर्फ एक गलती ने शिल्पा की पूरी जिंदगी खराब कर दी
इस कांड का उनके बच्चों पर कितना बुरा असर पड़ रहा होगा शिल्पा किस गलती पर आपकी क्या राय हमें कमेंट पर बताइए