टीवी पर आने वाले सबसे बड़े शो बिग बॉस की शुरुवात हो चुकी है लेकिन इस बार बिग बॉस को टीवी से पहले वूट ऐप पर शुरू किया गया है यहाँ बिग बॉस ओटीटी को करण जौहर होस्ट कर रहे है बिग बोस शो में उर्फी जावेद की एंट्री हो चुकी है, जिनका वीडियो प्रोमो देखकर खुश नजर आये , क्युकी उर्फी अपने बोल्ड अदाओ के लिए सोशल मीडिया पर जनि जाती है, ऐसे में बिग बॉस में गर्मी बढ़ने के आसार दिखने लगे है
वही अगर बात की जाये उर्फी जावेद की तो वह 2016 में सोनी टीवी के सीरियल ‘बड़े भैया की दुल्हनिया’ किरदार निभा चुकी है इसका अलावा स्टार प्लस में भी है और भी कई किरदार करने का मौका मिला है जिसमे र्फी की लिस्ट में ‘सात फेरों की हेरा फेरी’, ‘बेपनाह’, ‘जीजी मां’, ‘डायन’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ और ‘कसौटी जिंदगी’ जैसे सीरियल शामिल है जो की आप देखते ही पहचान लगे इतना तो हम कह सकते है
अगर बात करे सोशल मीडिया की तो काफी एक्टिव रहती है कशकर इंस्टाग्राम पर जहाँ एक से बढ़कर एक बोल्ड पोस्ट आपको देखने को मिल जाएगी, इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर भी है उसके तक़रीबन 14 लाख से जयदा फोल्लोवेर्स है जबकि अभी तक 1800 से ज्यादा पोस्ट कर चुकी है
वाली बात होगी बिग बॉस में क्या धमाल मचा पाती है उर्फी खान, लेकिन एक बात तो तै है की दर्सको को अपनी बोल्ड अदाओ से मनोरंजन जरूर करने वाली है