पोर्न मूवी बनाने के मामले में आरोपी राज कुंद्रा इस वक्त जेल की सलाखों के पीछे हैं काली कोठारी में बैठकर राज को अपनी संपत्ति का ख्याल जरूर आ रहा होगा दुनिया की टॉप-10 अमीर बिजनेस मैंन में शामिल राज कुंद्रा की संपत्ति 4000 करोड़ से ज्यादा है 18 साल की उम्र में राज नेपाल चले गए और वहां से पशमीना शॉल खरीदने शुरू कर दिया और इन शालों को लन्दन की महंगी दुकानों में ले जा कर बेचना शुरू कर दिया,
राज कुंद्रा को समझ आ गया था कि बड़ा प्रयास करना है तो दुबई जाना होगा तो वहां पहुंच कर राज ने हीरो का कारोबार शुरू कर दिया और इसके बाद तो पैसों की बरसात हो गई आज राज कुंद्रा के पास इतनी दौलत है कि वह दोनों हाथों से खर्च करें तो भी सात जन्म लेने पड़ जायंगे
राज टीएमटी ग्लोबल विवान इंडस्ट्रियल जेट स्ट्रीम प्राइवेट लिमिटेड जैसी तमाम कंपनियों के मालिक हैं इसके अलावा वह आईपीएल के टीम राजस्थान रॉयल्स के को पाटनर भी हैं आज का मुंबई में एक विला है जिसकी कीमत 150 करोड़ है
इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में उन्होंने पूरी एक बिल्डिंग खरीद कर शिल्पा शेट्टी को गिफ्ट कर दी थी इतना ही नहीं कुछ साल पहले राज कुंद्रा ने लन्दन में एक बंगला खरीदा था जिसकी कीमत 120 करोड़ रूपये है,
राज के पास 10 से भी ज्यादा सुपर कार प्राइवेट प्लेन से लेकर याच तक सब कुछ है राज के कदमों में है दुबई के बुर्ज खलीफा में भी राज का आलीशान फ्लैट है कहा जाता है कि राज जिस चीज को छू लेते हैं वह सोना हो जाती है लेकिन अब यह समझ नहीं आता कि इतना पैसा कमाने वाला शख्स पॉर्न वीडियोस बनाने जैसे घिनौने काम कैसे कर सकता है