हाल ही में अमेजॉन प्राइम पर रिलीज हुई फिल्म शेरशाह जोकि भारतीय सेना के जवान कैप्टन बत्रा के ऊपर बनी है कैप्टन बत्रा का पूरा नाम विक्रम बत्रा है जिन्होंने कारगिल युद्ध में पाकिस्तानियों को उनके बनकर में घुस के मारा था और उन बंद करो को तहस-नहस कर उन जगहों पर भारत का कब्जा दर्ज करवाया था उन्हीं के ऊपर बनी है फिल्म शेरशाह आज दर्शकों के दिलों को छू रही है शेरशाह में कैप्टन बत्रा के बचपन से लेकर के उनकी शहीद होने तक की पूरी कहानी बताई गई है
शेरशाह फिल्में कैप्टन बत्रा की यादों को ताजा कर दिया है यही कारण है की हम आपके साथ विक्रम बत्रा की कुछ दुर्लभ तस्वीरें साझा कर रहे हैं
आपको बता दें कि फिल्म की स्क्रीनिंग के समय कैप्टन बत्रा के परिवार को भी बुलाया गया था जिसके बाद कैप्टन बत्रा के ऊपर बनी इस फिल्म को देखने के बाद परिवार का हर सदस्य अपने आंसुओं को रोक नहीं पाया था
इस फिल्म में कैप्टन बत्रा का किरदार सिद्धार्थ मल्होत्रा निभा रहे हैं और उनकी प्रेमिका का किरदार कियारा आडवाणी निभा रही है कैप्टन बत्रा की प्रेमिका यानी डिंपल तब लोगों के नजर में उनकी कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई किसी दूसरे इंसान से शादी नहीं की भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध उसका नाम ऑपरेशन विजय है जुलाई 1999 में कश्मीर के कारगिल जिले में हुआ था और इस युद्ध में कैप्टन बत्रा हीरो बनकर उभर के सामने है
आपको बता दें कैप्टन बत्रा ने 20 जून को छोटी जोकि पहाड़ का एक भाग होता है जिसका नाम 5140 पर नियंत्रण के लिए अपनी टीम का नेतृत्व किया था गोली लगने के बाद भी उन्होंने पद को लेकर के और दुश्मन का डटकर सामना किया आपको जानकर हैरानी होगी कि इस चोटी की ऊंचाई लगभग 17000 फीट ऊंचाई थी
युद्ध जीतने के बाद कैप्टन बत्रा ने कोड वर्ड में एक संदेश भेजा था यह कोड वर्ड था यह दिल मांगे मोर जिसका मतलब था कि उन्होंने चोटी के ऊपर भारत का कब्जा पुख्ता कर दिया है
आपको बता दें कैप्टन बत्रा और उनकी प्रेमिका डिंपल शादी करने वाले थे लेकिन उससे पहले कारगिल युद्ध में कैप्टन बत्रा शहीद हो गए जिसके बाद डिंपल को काफी गहरा सदमा लगा और उसके बाद डिंपल ने किसी और से शादी ना करने का प्रण लिया और आज भी डिंपल बिना शादी किए कुमारी कुंवारी है