आम तौर पर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले एक्टर और क्रिटिक कमाल राशिद खान फिर से बवाल खड़ा कर दिया है केआरके आए दिन सोशल मिडिया पर किसी ना किसी सेलिब्रिटी को लेकर विवादित बयान देते हैं उन्होंने एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है जिसकी वजह से हर तरफ उनकी चर्चा हो रहे हैं। और इस बार केआरके ने बॉलीवुड की ‘पंगा क्वीन’ कंगना रनौत से पंगा लेते हुए उनपर कमेंट किया है
आपको बता दे की दरअसल केआरके ने अपने ट्वीट में कंगना को निशाने पर लेते हुए ये दावा किया है कि वो इन दिनों किसको डेट कर रही हैं। इतना ही नहीं, केआरके ने इसके साथ ही कंगना को लेकर लव जिहाद जैसी विवादित बात भी कही है जिसको सोशल मीडिया पर तेज़ी से विरल होने लगा देखते ही देखते
बात ये थी की केआरके ने कंगना की दो फोटोज ट्विटर पर पोस्ट करते हुए लिखा , जिसमें कंगना एक शख्स के साथ नजर दिख रही थी कमाल ने फोटो शेयर करते हुए दावा किया कि, फोटो में कंगना जिस लड़के के साथ नजर आ रही है, उसका नाम इमरान है, और एक्ट्रेस इसको इन दिनों डेट कर रही हैं। कमाल ने लिखा था कि, ‘ब्रेकिंग न्यूज- कंगना रनौत इमरान नाम के एक इजिप्टियन लड़के को डेट कर रहे हीं। ये तो लव जिहाद है दीदी। आपसे ये उम्मीद नहीं थी। जिसके बाद लोगो के तेज़ी से कमेंट आने लग गए और सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा
हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल होते ही रात में कमाल ने कंगना को लेकर किए गए इस विवादित ट्वीट को डिलीट कर दिया । लेकिन तब – तक कमाल के इस ट्वीट का स्क्रीनशॉट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका था। कई यूजर्स इस ट्वीट का स्क्रीनशॉर्ट शेयर करके केआरके पर निशाना साध रहे हैं, साथ में जकंगना को भी ट्रोल किया जाने लगा
लेकिन इसमें हैरानी की बात ये है की अब तक कंगना का कोई भी जबाब या रिएक्शन देखने को नहीं मिला है जबकि कंगना के फैंस उनके रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं।बता दें कि, कंगना रनौत ने 28 जुलाई को ही एक शख्स के साथ फोटो शेयर की थी। फोटो में मौजूद शख्स का बर्थडे सेलिब्रेट करते हुए कंगना ने यह फोटो शेयर की थी। जिसमें वह शख्स को केक खिलाती दिख रही हैं।
अब देखने वाली बात है की कंगना का जबाब कमाल खान को कब आता है और वो इस फोटो का जबाब देती है लेकिन अभी फ़िलहाल ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसके बाद लोग अलग अलग कमेंट और सवाल कर रहे है