जैसा की ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 13वां सीजन की शुरुवात हो चुकी है और शो शुरू होने के कुछ दिन बाद ही इस सीजन का पहला करोड़पति मिल चूका है जो की महिला है आपको बता दे दृष्टिहीन हिमानी बुंदेला ने शानदार खेलते हुए 1 करोड़ रुपए जित लिए है ये इस सीजन में पहला करोड़ पति पहले ही सप्ताह में मिल गया है
वही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 23 अगस्त को प्रीमियर के साथ ही आगाज हो गया था हिमानी बुंदेला का एपिसोड 30-31 अगस्त को प्रसारित किए जाएगा। मेकर्स ने शो का प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसमें आप देख सकते हैं कि शो के होस्ट अमिताभ बच्चन हिमानी को बताते हैं कि वह 1 करोड़ रुपये जीत गई हैं, जिसे सुनकर हिमानी खुशी रोक हो पति है और झूमने लगती है
वही बात की जाये शेयर किये गए प्रोमो में आगे दिखाया गया हिमानी 1 करोड़ रुपये जीतने के बाद 7 करोड़ रुपये के सवाल के लिए खेलती हैं। वह अमिताभ से कहती हैं- ‘जय माता दी, लॉक कर दीजिए सर, अगर नीचे गिर तो कोई बात नहीं, भगवान की मर्जी है।’ हालांकि ये नहीं दिखाया गया कि हिमानी ने 7 करोड़ रुपये जीते या नहीं।