राज कुंद्रा केस के मामले में अब एक नया मोड़ सामने आ गया है मिस यूनिवर्स परी पासवान ने इस बात से पर्दा उठाया है कि उन्हें एक पार्टी में बुलाया गया था जहां पर कोल्ड ड्रिंक में नशे की गोली देकर उनके साथ गलत काम किया गया
इस बात की जानकारी पुलिस को दी और थाने में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई है लेकिन वही मीडिया इस कांड को राज कुंद्रा के से जोड़ कर के देख रहा है
परी ने बताया कि वह काम हमने मुंबई गई थी पर काम उनके हाथ में लगा लेकिन उनके साथ यह वारदात हो गई यही नहीं आपको बता दें परी के पति नीरज भी इस समय जेल में बंद है उनके ऊपर भी परी ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है
यही नहीं इसमें मामले का एक और पहलू भी सामने आया है जिसमें परी की सांस नहीं परी के ऊपर यह आरोप लगाया है कि वह भोले भाले लोगों को फंसा ती है जिस के जाल में उनका बेटा भी फस गया है उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि इस शादी से पहले भी परी की दो बार शादी हो चुकी है
और इससे पहले परी ने अपने पहले तो पतियों के ऊपर भी केस फाइल कर चुके हैं अब ऐसे में इस बात पर केवल शंका जताई जा सकती है कि यह गंगा में हाथ धोने जैसा वह क्या है या सच में इस केस के दांत राज कुंद्रा से जुड़े हुए हैं