बिग बॉस 13 के बिजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारन निधन हो गया जिससे सोशल मीडिया पर भूचाल सा आ गया वही बॉलीवुड में भो शोक की लहार देखने को मिली हर जाने मने एक्टर अपनी दुःख ब्यक्त करते नजर आये जिसमे अक्षय कुमार ,सलमान खान और भी बॉलीवुड हस्ती शामिल थी
आपको बता दे की बॉलीवुड के दिग्गज सितारे भी एक्टर के निधन पर दुख जता रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं अक्षय कुमार। अक्षय ने ट्विट्टर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने लिखा – “सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता था, लेकिन इतनी जल्दी इतनी प्रतिभाशाली जिंदगी के चले जाने के बारे में जानकर बहुत दुख होता है। ओम शांति, बता दे की सोशल मीडिया पर भी लोग काफी शोक नजर आये और दुःख जताते दिखे
It's just unbelievable and shocking. You will always be remembered @sidharth_shukla. May your soul rest in peace. My heartfelt condolences to the family ?
— Madhuri Dixit Nene (@MadhuriDixit) September 2, 2021
बता दे की ये घटना से हर कोई सकते में दिखा अक्षय के अलावा सलमान खान ,वरुण धवन,आलिआ भट्ट , माधुरी और भी बॉलीवुड स्टार ने ट्वीट कर अपनी बाते शेयर की या फोटोज शेयर किये अपने यादो के, तो वही क्टर कार्तिक आर्यन ने भी सिद्धार्थ शुक्ला की असमेय मृत्यु पर दुख जताया और उनके फैंस की हालत देख उन्हें भी काफी दुख हुआ है।
Gone too soon Siddharth.. u shall be missed. Condolences to the family .. RIP?
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 2, 2021
सबसे पहले न्यूज़ आने के बाद लोगो को ये यकीं करना मुश्किल हो रहा था की ऐसा भी हो चूका है जिसके बाद इंटरनेट पर भूचाल सा आ गया और सोशल मीडिया पर दुःख जताने वालो की बाढ़ सी आ गयी क्या अभिनेता , नेता और एक्ट्रेस सभी ने ट्वीट किये जिसमे एक्ट्रेस करीना कपूर से लेकर अनुष्का शर्मा, जान्हवी कपूर, सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी, सारा अली खान, एक्टर राजकुमार राव और करण जौहर समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी इस खबर के बाद से दुखी हैं।