बिग बॉस बिजेता और टीवी एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई शोक में है जो की महज 40 साल की उम्र में भी अपने से कम उम्र के सितारों को हॉटनेस के ममाले में तक छोड़ दिया था लेकिन बिग बॉस फेम सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla). तो चले गए लेकिन आइए जानते है कितनी संपत्ति के मालिक थे
अगर बात की जाये सिद्धार्थ शुक्ला के Net Worth की तो अभिनेता और बिग बॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार को निधन मुंबई के कूपर अस्पताल में हुआ बता दे जानकारी के मुताबिक एक्टर का निधन गुरुवार को दिल का दौरा पड़ने से हुआ है. सिद्धार्थ बिग बॉस 13 के विजेता थे. और लोग काफी पसंद भी करते थे जिसके बाद सोशल मीडिया पर बाढ़ सा आ गया ये खबर आते ही
जैसा की टीवी की दुनिया में सिद्धार्थ शुक्ला कोई नया नाम नहीं थे बहुत से हिट सीरियल ने किरदार निभाया है और टीवी पर अपनी एक खास जगह बनाई थी. एक्टर ने बालिका बधू जैसे सीरियर में शिव का किरदार निभाकर हर किसी को हैरान कर दिया था. ऐसे में हम आपको बताएंगे कि इस नायाब एक्टर ने अपनी दम पर कितनी कमाई की थी.
सिद्धार्थ शुक्ला की नेटवर्थ
caknowledge डॉट कोम में दिए गए जानकारी के आधार पर बताये तो दिवंगत एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला की नेट वर्थ काफी अच्छी थी. 2020 तक सिड की कुल संपत्ति 1.5 मिलियन डॉलर है, जो की 11.25 करोड़ रुपये से ऊपर है, और कहा जाता है कि यह राशि एक टीवी अभिनेता के लिए बहुत बड़ी थी, वो भी अपने डैम पर सिद्धार्थ शुक्ला की ज्यादातर कमाई टीवी शो और बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन से होती थी, ये तो थी उनकी होने वाली कमाई
अगर बात की जाये अचल समपत्ति की तो ये भी काम नहीं थी आपको बता दे हल ही मई सिद्धार्थ शुक्ला ने मुंबई ने नया घर ख़रीदा था इसके अलावा बात कार की किया जाये तो उनके पास BMW X5 के अलावा हार्ले हार्ले-डेविडसन फैट बॉब बाइक भी है जिसके वो काफी थे
जैसा की आपको सब को पता है बिग बॉस 13 जितने के बाद वो खूब पॉपुलर हुए थे, पूरे देश ने उन्हें मिलकर खूब वोट दिया था. इसी बिग बॉस में उनकी फ्रेंड सहनाज गिल जो की दोनों काफी करीब भी आये थे और काफी लगाव भी था फ़िलहाल हम बोल सकते है की हमारे बिच से एक उभरता हुआ सितारा चला गया है जिसकी भरपाई कर पाना टीवी और बॉलीवुड में आसान नहीं होने वाला है