दोस्तों आज हम बॉलीवुड के कुछ ऐसे चर्चित चेहरों के नाम आपको बताने वाले हैं जिनको जानकर आपको भी काफी हैरानी होगी क्योंकि वह पहले कभी हुआ तो मर्द करते थे पर आज हम उन्हें बॉलीवुड की हसीन अदाकारा ओं के नाम से जानते हैं और वह बॉलीवुड में काफी अच्छी पहचान बनाए हुए हैं
अपने करियर के शुरुआती दौर में पंकज शर्मा के नाम से जाने वाले अभिनेता उस समय बॉबी डार्लिंग बन गए जब उन्हें यह एहसास हुआ कि
उनका शरीर एक लड़के का है पर उनकी सोच उनकी फीलिंग यह सारी चीजें एक लड़की की है उसके बाद से बॉबी डार्लिंग बॉलीवुड में अपना अच्छा खासा नाम जमाए हुए हैं
और साथ में ही कई सारी फिल्मों कई टीवी सीरियलों और विज्ञापनों में भी नजर आए
गौरव अरोड़ा के नाम से फेमस एक्ट्रेस एक समय पहले गौरी ना होकर के गौरव का अरोड़ा हुआ करता था
जिसने बाद में अपना जेंडर चेंज करा करके एक नई जिंदगी हासिल की और गौरव से गौरी बन गए
शुरुआती दिनों में गौरव को काफी ज्यादा पॉपुलर कि नहीं मिली थी
पर बाद में उनकी एंट्री होती है स्प्लिट्सविला में जिसके बाद से गौरव यानी 8 की गौरी काफी ज्यादा पॉपुलर हो गई
निक्की चावला जो कि एक पुरुष के शरीर के साथ जन्मी थी लेकिन समय के साथ उन्हें एहसास हुआ कि यह पुरुष का शरीर उन्हें काफी असहज महसूस कराता है
वास्तव में वह एक लड़की है और उसके बाद उन्होंने एक्सचेंज का ऑपरेशन कराने का निर्णय लिया और ऑपरेशन करा करके आज हमारे बीच में हुआ निकी चावला के नाम से चर्चित है
अन्य सितारों की तरह की काफी टीवी इंडस्ट्री में काफी नाम नहीं था इनका नाम द फेमस हुआ जमीन की एंट्री एक रियलिटी शो इमोशनल अत्याचार में हुई