दोस्तों अगर आपसे पूछा जाए कि दुनिया में सबसे महंगी किस्म की चीजों में क्या शामिल है तो सबसे पहला जवाब होगा सोने का लेकिन अगर आप से बात कीजिए लकड़ियों के बारे में कि दुनिया में सबसे महंगी लकड़ी कौन सी है तो नाम आएगा चन्दन की लकड़ी लेकिन ऐसा सच नही है
आज हम आपको एक ऐसी लकड़ी के बारे में बताने वाले हैं जो कि चंदन की लकड़ी से भी महंगी है यहां तक कि वह सोने से भी 10 गुना ज्यादा महंगी है जी हां आपने बिल्कुल सही सुना
आपको बता दें कि किस लकड़ी का नाम है उद की लकड़ी ये लकड़ी बहुत ही दुर्लभ होती है जो कि ढूंढने पर भी नहीं मिलती इस वजह से इसका दाम काफी ज्यादा होता है और इसके कई सारे काम भी है
उद की लकड़ी का इस्तेमाल इत्र बनाने के लिए किया जाता है और आपको बता दें क्योंकि उद का इत्र सबसे महंगा होता है इस लकड़ी की कीमत 1 किलो लगभग 1500000 रुपए की है
उद की लकड़ी काफी दुर्लभ होती है ऊपर से इसमें से जो तेल निकलता है उस तेल का इत्र बनाया जाता है जिस वजह से इसका स्तर भी काफी महंगा मिलता है इत्र की कीमत उनके लकड़ी की कीमत से 4 गुना ज्यादा महंगी है यानी कि 1 लीटर इत्र बनाना है तो उसकी कीमत लगभग लगभग ₹50 लाख रूपये तक जा सकती है
मज़े की बात ये भी ही की इस लकड़ी में से तेल की मात्रा बहुत ही कम निकलती है जिस वजह से लकड़ी तो महंगी है ही साथ ही साथ इसका तेल भी अत्यंत महंगा है
ऊद की लकड़ी के तेल में से मस्की महक आती है जो कि उच्च कोटि के महंगे चीजों की शौक रखने वाले मर्दों की पर्सनैलिटी को दर्शाती है इस वजह से उद का इत्र यूरोपियन देशों में बहुत ज्यादा लोकप्रिय माना जाता
यही कारण है की उद की लकड़ी की कीमत सोने और और चन्दन की लड़की से कई गुना ज्यादा महंगी होती है,